गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मानेसर में रहने वाली एक महिला को पति का दोस्त बताकर झांसा दिया और उसके बैंक खाते से जालसाज ने 92 हजार रुपये की ठगी कर डाली। ठगों ने नकली लेनदेन के मैसेज भेजकर महिला से अतिरिक्त पैसे वापस मांगने की साजिश रची। मानेसर के सेक्टर-एक निवासी मीनाक्षी शर्मा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 25 जून को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को उनके पति का दोस्त राजेश बताया और कहा कि उसे 25 हजार रुपये वापस करने हैं। बातचीत के दौरान, ठग ने मीनाक्षी को 20 हजार रुपये और 50 हजार रुपये के दो नकली लेनदेन के मैसेज भेजे, जिससे मीनाक्षी को लगा कि उनके खाते में पैसे आ गए हैं। इसके बाद ठग ने मीनाक्षी से कहा कि उसने गलती से ज्यादा पैसे भेज दिए हैं और उसे अतिरिक्त राशि वापस मांगी। जालसाज न...