नई दिल्ली, अगस्त 4 -- एक महिला ने अवैध संबंधों की खातिर अपने आशिक के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। खास बात है कि आशिक कोई और नहीं, बल्कि वही शख्स निकला जिसके साथ मृतक का आर्थिक संबंधी विवाद चल रहा था। घटना तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के एक उपनगरीय क्षेत्र तिरुवेरकाडु की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।मौके पर ही मार दिया 47 साल के शिवकुमार डीटीएस नगर के रहने वाले थे। घर में उनकी पत्नी विजयकुमारी और तीन बच्चे थे। तीनों बच्चे परुतिपट्टू के एक निजी स्कूल में थे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब शिवकुमार बच्चों को स्कूल से लेने के लिए ऑटो से जा रहे थे, तब वह थोड़ी देर के लिए कोलाडी क्षेत्र में रुके थे। वहां उनपर कुछ लोगों ने हमला कर दिया और मौके पर ही मार डाला।ऐसे हुआ पर्दाफाश जब पुलिस ने जांच की तो पता चला...