मुजफ्फरपुर, जून 3 -- मुजफ्फरपुर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सदर थाना के खबड़ा रेलवे क्रोसिंग के पास तुषारीका सिंह के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने 10 लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ने सदर थाने में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि 13 मई को उसके पति की मृत्यु हो गई थी। क्रियाकर्म के लिए वह बेगूसराय स्थित ससुराल गई थी। इसी दौरान उनके घर का ताला तोड़कर चोरों ने सारा जेवरात और करीब 10 लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया, जिसमें 50 हजार नकद, दो महिला के सोने के लॉकेट, पांच महिला और एक पुरुष की सोने की अंगूठी, पांच जोड़ी कान वाले, सोने की चेन, पायल और चांदी का बाला समेत कई अन्य सामान था। पुलिस का कहना है कि घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...