नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- यूपी के एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति विवाहिता से कहता है कि तेरे जैसी 300-300 रुपये में मिलती हैं। महिला ने कहा कि पति का दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने मथुरा क्षेत्र के रहने वाले पति व ससुराल के लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवती की शादी करीब एक साल पहले मथुरा जिले के थाना फरह क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। पिता ने शादी में करीब 12 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में दिए गए दान-दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं हुए। आरोप है कि पति के अन्य महिला से अवैध संबंध हैं। पत्नी के...