सुल्तानपुर, फरवरी 25 -- बल्दीराय। एक युवती अपनी शादी बचाने और न्याय की गुहार लगाने के लिए दिल्ली से सुलतानपुर पहुंची। युवती का आरोप है कि उसका पति पहले उससे शादी की, फिर उसे प्रताड़ित किया और अब दूसरी शादी करने जा रहा है। दिल्ली निवासी सावित्री की मुलाकात युवक से हुई तो दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी का वादा किया, कई बार गर्भपात भी करवाया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो अगस्त 2024 में हिंदू रीति-रिवाज से आर्य समाज मंदिर में शादी की। थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि अमित यादव, उसके परिवार और जिस परिवार में शादी हो रही है, उन सभी को बुलाकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...