समस्तीपुर, जनवरी 3 -- मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के ररियाही पंचायत के कुमैया गांव में एक पति ने अपने पत्नी को ठेला के आगे फेंक दिया। इसकरण पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी रूमा देवी ने बताया कि उसका पति पंकज कुमार विगत दो साल से नशे की चपेट में आ गया। इस कारण वो काम धंधा छोड़कर छोटी मोटी चोरी करने लगा था। इसका विरोध करने पर उसके साथ ये घटना हुई। हालांकि इस मामले को लेकर अब लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है महिला के फर्द बयान को आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...