हाथरस, अगस्त 5 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव में अपने मायके में रह रही विवाहिता ने ससुराल के लोगों पर दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी करीब तीन साल पहले कोतवाली हाथरस जंक्शन के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी में दिए गए दहेज से ससुराल के लोग खुश नहीं हुए और उसे परेशान रखने लगे। आरोप है कि पति दहेज में पैसा मांगता है और मारपीट करते हुए घर से निकालने की धमकी देता है। न घर में राशन लाकर रखता है न खर्चा के लिए पैसा देता है। विवाहिता का आरोप है कि पति किसी अन्य महिला से फोन पर बात करता है। जेठ पर मौका पाते ही अश्लील हरकत करने का आरोप है। आरोप है कि पति, जेठ, देवर, जेठानी, देवरानी, सास, ससुर 20...