बदायूं, अप्रैल 26 -- पति और ससुरालवालों ने मिलकर महिला को इस कदर पीटा कि उसकी जांघ और हाथ तक तोड़ डाले। वारदात के वक्त पति रॉड से हमला करता रहा, जबकि ससुर पैर पकड़कर उसे घसीटता रहा। महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और रॉड से दांत तोड़ दिया। यह पूरी वारदात घर में जब हो रही थी तब महिला के दोनों बच्चे मौजूद थे लेकिन बच्चों को कमरा से निकाल दिया गया और कमर के अंदर महिला से क्रूरता की गई। बच्चे बाहर दरवाजा बजाते रहे और मां के साथ मानवता को तार-तार करने वाली घटना होती रही। हालांकि पुलिस ने पति और सुसुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को जिला अस्पताल में भर्ती पीड़िता नीलम ने बताया कि अगर मोहल्ले वाले मौके पर न पहुंचते, तो उसकी जान बचना मुश्किल था। अब भी उसके शरीर में वही दर्द बना हुआ है और दवाएं बेअसर साबित हो रही हैं। यह घटना 22 अप्र...