लखीमपुरखीरी, मई 5 -- मोहम्मदी। क्षेत्र के गांव खंदेवरा में पति के बाहर मजदूरी करने चले जाने पर मोबाइल पर आई काल वाले युवक से प्रेम हो गया। इसके चलते उसने अपने पुत्र और घर में रखे गहने लेकर उसके साथ चंपत हो गई। जानकारी मिलने पर पति ने गांव जाकर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। खंदेवरा निवासी दिनेश कुमार ने बताया कि वह कमाने के लिए शहर गया था। इसी बीच गांव उमरापुर थाना सुरसा जिला हरदोई के युवक से मोबाइल पर बात करते करते मौका पाकर 5 माह के पुत्र और घर में रखे गहने लेकर चली गई है। पुलिस ने मामले में 15 दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...