नई दिल्ली, जुलाई 4 -- यूपी के गोरखपुर के बांसगांव क्षेत्र में एक अजब-गजब का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पिछले दिनों गांव के ही एक किशोर के साथ फरार हुई शादीशुदा और एक बच्चे की मां उसके साथ रहने की जिद पर अड़ी हुई है। दूसरी तरफ किशोर की मां चाहती है कि महिला अपने घर चली जाए। पुलिस ने बुधवार को शाति भंग की धारा में एसडीएम न्यायालय में चालान भेजा है। उधर, विवाहिता के पति ने किशोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए 29 जून को थाने में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक, गांव का एक शख्स बंगलुरु में काम करता है। उसकी पत्नी घर पर रहती थी। 26 जून के भोर में वह गांव के एक किशोर के साथ चली गई। इस संबंध में किशोर की मां ने 27 जून को थाने पर तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज न कर दबाव बनाया तो वह महिला के साथ गांव में लौट आया। यह भी पढ़ें- जीजा जी बोल रहा हू...