नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भाभी और देवर के प्यार का मामला सामने आया है। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र से एक महिला तीन छोट-छोटे बच्चों को छोड़ कर देवर के साथ फरार हो गई। महिला घर से कैश रुपए और जेवर भी लेकर गई है। पति के तलाश करने उसका कहीं पता नहीं चल पाया। थक हारकर पीड़ित पति ने इसको लेकर कोतवाली पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने तलाश करने में मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मासूम बच्चे भी अपने मां के वापस लौटने की इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं। जानकारी के अनुसार मोहल्ला रामगढ़ी निवासी अर्जुन की शादी वर्ष 2017 में ग्रेटर नोएडा एनटीपीसी के गांव जारचा निवासी लक्ष्मी से हुई थी। शादी के बाद उसके तीन बच्चे हुए। जिसमें दो बेटी और एक बेटा है। पीड़ित अर्जुन गाड़ियों पर पेटिंग कर प...