जौनपुर, सितम्बर 3 -- शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव की एक विवाहिता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने पांच लाख दहेज की मांग और अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने तथा लोहा गरम कर जलाने समेत जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति और सास समेत सात लोगों के विरुद्ध संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है। मुकदमा फहिमा खातून की तहरीर पर हुआ है। पुलिस के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में सास किसवरी, सौतेली सास अंसारी, पति फैसल, ननद आयशा व सना शहजादी उर्फ हेरा, देवर मोहम्मद सलमान उर्फ कल्लू तथा रूस्तम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...