गोरखपुर, अप्रैल 26 -- खोराबार हिंदुस्तान संवाद। संध्या गुप्ता पुत्री मिश्रीलाल गुप्ता निवासी मीरापुर थाना गुलरिहा की तहरीर पर खोराबार पुलिस ने केवटलिया रेहार टोला निवासी महिला के पति आकाश गुप्ता एवं सास संगीता गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना कर रही है। संध्या गुप्ता का विवाह खोराबार थाना क्षेत्र के केवटलिया रेहार टोला के आकाश गुप्ता पुत्र रामबृक्ष गुप्ता के साथ 28 नवंबर 2023 को हुआ था। शादी में विदा होकर अपने ससुराल गई। कुछ दिन बाद से ही पति आकाश गुप्ता एवं सास संगीता गुप्ता ने दहेज में अंगूठी न देने व कम दहेज की बात को लेकर प्रताड़ित करने लगे। अपने मायके वालों से छिपाकर ससुराल में सब कुछ सहन करती रही। 24 अप्रैल को उक्त दोनों लोग घर से बाहर खींचकर सड़क पर खुलेआम मारने पीटने लगे, जिससे शरीर पर जगह जगह गम्भीर चोटें आ गई। मामले में पीड़ि...