रुद्रपुर, अक्टूबर 9 -- रुद्रपुर। फतहेपुर बाराबंकी निवासी रिया मिश्रा ने आरोप लगाया कि उसके पति पीयूष उपाध्याय निवासी गंगापुर रोड और सास दहेज के लिए बार-बार उत्पीड़न करते थे। बेटी के जन्म के बाद उसे मायके भेज दिया गया। 2022 में पति ने लखनऊ में घर खरीदकर वापस आए, लेकिन दहेज, पैसे और जेवर की मांग करने लगे। मना करने पर धमकी और मारपीट की। पति ने उसके नाम लोन लिया और घर बेच दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...