बागपत, अक्टूबर 1 -- बागपत कोतवाली क्षेत्र के गौरीपुर गांव की रहने वाली विवाहिता को पति और सास ने जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता का आरोप है कि पति चाकू की नौक पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता है, विरोध करने पर पिटाई करता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है। गौरीपुर गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले बड़का निवासी व्यक्ति के साथ हुई थी। बताया कि शादी के बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया। आरोप है कि पति रोजाना शराब पीकर मारपीट करता है ओर दहेज में पांच लाख रुपये लाने का दवाब बनाता है। उसने पैसे लाने से इंकार किया, तो उसने सास के साथ मिल उसे फांसी लगाकर जान से मारने का प्रयास किया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति ओर सास के खिलाफ मुकदमा द...