अंबेडकर नगर, जून 9 -- कार्रवाई विवाहिता को कमरा बंद कर पिटाई की शिकायत दुलहूपुर, संवाददाता। दहेज के नाम पर विवाहिता को प्रताड़ित करने और कमरा बन्द कर उसकी पिटाई करने के आरोप में पुलिस ने पति और सास के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना व हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के चौबे का पूरा बड़ागांव का है, जहां की गीता ने पुलिस से शिकायत की है कि उसका पति संजीव शादी के कुछ दिनों के बाद से ही अपनी मां मेवाती के साथ मिलकर दहेज कम मिलने का उलाहना देते हुए लगातार प्रताड़ित कर रहा है, जिसकी कई बार शिकायत भी पुलिस से की गई। इसी बीच बीते शुक्रवार की रात उसके पति और सास ने उसे घर के एक कमरे में बंद कर दिया और लाठी डंडों से पिटायी कर दी, जिससे वह बेहोश हो गयी। होश आने पर पीड़िता ने अपने भाई को सूचना दी और भाई ने बहन के स...