मुख्य संवाददाता, जुलाई 23 -- बिहार राज्य महिला आयोग में बुधवार को एक बांग्लादेशी महिला अपने पति और सास की शिकायत लेकर पहुंची। महिला ने पति-सास पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। महिला का कहना है कि पिछले साल उनकी शादी बांग्लादेश में हुई थी, फिर पटना में रिसेप्शन हुआ था। पति और सास परेशान कर रहे थे। अब वे घर से भाग गए हैं, फोन नंबर भी बदल दिया है। इस संबंध में पाटलिपुत्र थाने में केस भी दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने अपने आवेदन में बताया कि मेट्रिमोनियल साइट से बांग्लादेश में ही 12 फरवरी, 2024 को उसकी शादी हुई थी। फिर पटना में एएन कॉलेज के पास एक होटल में रिसेप्शन हुआ था। महिला ने बताया कि वह बांग्लादेश में बैंक कर्मी थी। पाटलिपुत्र स्थित अल्पना मार्केट में एक अपार्टमेंट में पति का घर है। 1 फरवरी 2025 को बांग्लादेश से आने के बाद सास उसे और प...