देहरादून, अक्टूबर 11 -- रुड़की। पिरान कलियर निवासी हीना ने पति और ससुर पर भाईयों के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। महिला ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 5 अक्तूबर की शाम वह अपने भाइयों के साथ दवाई लेने जा रही थी, तभी रुड़की में एक हॉस्पिटल के पास आरोपियों ने गाली-गलौच व लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता ने बताया कि आरोपियों से उसकी रंजिश चल रही है और पूर्व में दहेज उत्पीड़न का मामला भी दर्ज है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...