काशीपुर, सितम्बर 10 -- काशीपुर। मोहल्ला गंज निवासी सुमन गंगवार ने पति महेन्द्र गंगवार और ससुर पर दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने बताया कि शादी के समय कार, गहने और नौ लाख रुपये दिए गए थे, बाद में पति ने पांच लाख रुपये और मांगे। गर्भावस्था में इलाज के लिए भी पैसे नहीं दिए गए। सुमन का आरोप है कि पति व ससुर ने कई बार हत्या की कोशिश कर बेटी सहित घर से निकाल दिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...