हरिद्वार, मई 30 -- हरिद्वार। कनखल में एक महिला ने पति और ससुर पर शारीरिक हिंसा, अभद्रता और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। एसओ चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि पीड़िता कंचन पत्नी रविकांत, मूल निवासी सहारनपुर, वर्तमान में पीठ बाजार, जगजीतपुर, हरिद्वार में रह रही हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि उनके तीन छोटे बच्चे हैं जो अभी सहारनपुर में रह रहे हैं। कंचन के मुताबिक 26 मई को उनके पति रविकांत ने फोन करके उन्हें हरिद्वार बुलाया, लेकिन यहां आने के बाद पति और ससुर ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। घटना के बाद कंचन ने कनखल थाना पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...