अमरोहा, फरवरी 19 -- अमरोहा। शादी के दो महीने बाद दुल्हन ने पति व ससुर को दूध में नशीली दवाई पिलाकर बेहोश कर दिया। पिता को ससुराल बुलाकर घर में रखे 7.5 लाख रुपये व करीब नौ लाख रुपये की कीमत के जेवरात चोरी करा दिए। बाद में रात में ही पिता के साथ राजस्थान में अपने मायके चली गई। अदालत के आदेश पर पुलिस ने मामले में दुल्हन, उसके पिता व भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगा मंदिर निवासी शशांक चौहान वर्तमान में डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा राजपूत में रहते थे। यहां पर उनके पिता सुभाष चौहान, मां व भाई भी साथ में रहते हैं। 15 जुलाई 2024 को शशांक चौहान की शादी राजस्थान के जिला जयपुर पश्चिम के थाना भकरौला के जेजीए कालोनी निवासी महेंद्र सिंह कुशवाहा की बेटी अनामिका के साथ हुई थी। शादी के बाद अनामिका...