गुमला, मार्च 9 -- गुमला। बैंक कॉलोनी निवासी सुषमा चौबे ने अपने पति आशुतोष चौबे और ससुरालवालों के खिलाफ महिला थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि विवाह के तीन साल बाद से पति और ससुराल पक्ष उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। सुषमा ने बताया कि 2012 में उनकी शादी सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शुरुआती तीन वर्षों तक सब कुछ ठीक रहा,लेकिन उसके बाद ससुराल वालों द्वारा मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने कई बार समझौता करने की कोशिश की,लेकिन जब हालात नहीं सुधरे तो मजबूर होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...