किशनगंज, जून 7 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के मोतीबाग की रहने वाली महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का आरोप लगाया है। मामले को लेकर 24 मई को महिला थाने में आरोपी पति व ससुराल वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पूर्णिया जिले के बेलगच्छी निवासी युवक के साथ पीड़ित महिला का दो साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों के परिवार वाले शादी के लिए सहमत नहीं थे। बाद में मंदिर में शादी कर ली। पीड़िता का आरोप है कि शादी के बाद ससुराल में उसके ससुराल वाले और पति ने दहेज में 10 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर उसे मारपीट कर ससुराल से निकाल दिया गया। इसके बाद आरोपी पति उसे लुधियाना ले गया, जहां एक महीने तक रखने के बाद उसने अपनी पत्नी को वापस ससुराल लाया गया। तब भ...