आगरा, जुलाई 14 -- शाहगंज निवासी महिला ने शादी के करीब 25 वर्ष बाद अपने पति और ससुरालियों पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। बताया कि उनका पति किसी दूसरी महिला के साथ रहता है। घर आकर सास और अन्य संग मिलकर उससे मारपीट करता है। घर से भाग जाने को कहता है। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता दीपा निवासी शहीद नगर राजपुरचुंगी सदर हाल निवासी पथौली शाहगंज ने बताया कि उनकी शादी करीब 25 वर्ष पहले संजय वर्मा मारुति सिटी कहरई मोड़ से हुई थी। उनसे बच्चे हैं। कुछ दिन बाद पति किसी अन्य महिला के साथ संबंध बनाकर रहने लगा। घर से सारा सामान ले गया। समाज में बदनामी और अन्य परिस्थितियों के चलते वह सब सहती रही। जैसे-तैसे बच्चों का पालन पोषण किया। लेकिन कुछ दिन से पति घर पर आकर उससे मारपीट कर रहा है। उनका साथ सास और अन्य दे...