कानपुर, दिसम्बर 20 -- किदवई नगर निवासी आंशी अग्रवाल ने अपने पति और ससुरालियों पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाकर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के अनुसार 6 फरवरी 2018 को उनका विवाह यश अग्रवाल से हुआ था। आरोप है कि पति शराब व जुए के लती थे। शराब के लिए रुपये नहीं देने पर मारपीट करते थे। मायके से रुपये लाने के लिए दबाव बनाते थे। बीती 31 जुलाई 2025 को ससुरालियों ने स्त्रीधन व जरूरी दस्तावेज छीनकर घर से निकाल दिया। महिला थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...