रुडकी, अक्टूबर 11 -- सुल्तानपुर निवासी एक महिला ने अपने पति और ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न और मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुल्तानपुर निवासी गुलिस्ता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी करीब पांच वर्ष पहले पदार्था में हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही उसके ससुराल वालों ने कम दहेज लाने का ताना मारकर उसके साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसके बाद उसने एक बेटी को जन्म दिया। उसके बाद से ससुराल वालों ने उसके साथ बेटी पैदा करने का ताना मारते हुए गाली गलौज और मारपीट करना शुरू कर दिया। आरोप है कि करीब पांच माह पहले उसके पति ने उसे गला दबाकर मारने का प्रयास किया। किसी तरह वह रात को अपने मायके सुल्तानपुर पहुंची और अपनी ढाई साल की बेटी के साथ पांच माह से अपने मायके में ही रह रही है। महिला ने अपने पति, सास-ससुर, नंद-नं...