उन्नाव, मई 6 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के ललऊखेड़ा निवासी महिला ने पति, ससुर-सास, देवर, तीन ननद-नंदोई और भांजे पर दहेज की मांग पूरी न करने और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है ससुरालीजनों ने धोखे से उसका गर्भपात भी करा दिया है। इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने सिर्फ मारपीट और दहेज उत्पीड़न की धाराओं में केस दर्ज किया है। पीड़िता के पिता रामबाबू चौरसिया ने बताया कि बेटी वर्षा चौरसिया की शादी 29 मई 2023 को ग्राम ललऊखेड़ा निवासी मनीष चौरसिया से की थी। दावा है कि शादी में लगभग 14 लाख रुपये खर्च किए थे।आरोप है कि विवाह के कुछ दिन बाद ही पति मनीष चौरसिया और पीएसी में तैनात देवर कोचिंग सेंटर खोलने के नाम पर बेटी से पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।बेटी के असमर्थता जताने पर उसकी पिटाई कर देते थे। इसी बीच पति, सास-ससुर, देवर, ननद-...