गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- मोदीनगर। एक महिला ने पति और पुत्र पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति ने जमीन और जूलरी को बेचकर पैसे अपने पास रख लिए है और अब महिला को घर से निकालने की फिराक में है। महिला ने दोनों से जान से खतरा जताया है। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। कोतवाली के पीछे स्थित दयापुरी कॉलोनी निवासी महिला मंगीया ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि उसके पति चमन सिंह की मृत्यु हो चुकी है। ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला का देवर प्रेम के साथ विवाह कराया दिया था। आरोप है कि पति प्रेम अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। उसके हिस्से की जमीन को बेच दिया गया। महिला का मंगलसूत्र सहित कई जूलरी बेचकर पैसे अपने पास रख लिए है। विरोध करने पर प्रेम और उसका पुत्र नीशू उसके साथ मारपीट करते है और घर से निकालने की धमकी देते है। पुलिस का कहना...