गोरखपुर, मार्च 9 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र के सरैया निवासिनी प्रतिज्ञा ने पुलिस को तहरीर देकर ससुरालियों पर मारपीट व दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर पर पति व ननद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। महिला ने पुलिस को बताया कि उनका विवाह आठ पूर्व देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र के सिरजम निवासी दिलीप चौहान के साथ हुआ था। शादी के बाद उनके पति के मन में लालच आ गया और दहेज की मांग करते हुए गाली देते हुए मारपीट करने लगे। दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और घर से भगा दिया। जिसमें उनकी दोनों बहनें भी शामिल हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर पति व दो ननद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...