मुरादाबाद, सितम्बर 27 -- क्षेत्र के गांव निवासी विवाहिता ने अपने पति और उनके दोस्त पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाकर तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना क्षेत्र के गांव छजलैट निवासी विवाहिता ने देर शाम को थाने में तहरीर देकर बताया की वह पशुओं का चारा लेने खेत पर दोपहर गई, जहां पहले से मौजूद गांव के ही एक युवक और पति ने मुझे दबोच लिया। जब मेने विरोध किया तब दोनों ने मारपीट घायल कर दिया। पुलिस ने घायल महिला की तहरीर पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...