मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पति और देवर पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के लोहारों वाली मस्जिद के पास रहने वाली साईबा का निकाह पांच साल पहले कटघर के गुलाबबाड़ी फाटक निवासी तस्लीम के साथ हुआ था। उसके दो छोटे बच्चे हैं। साईबा ने कटघर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दो माह से वह अपने मायके गंज में रह रही है। पीड़िता के अनुसार ती अगस्त को वह अपनी ससुराल आई तो पति तस्लीम और देवर इरफान ने गागली गलौज कर मारपीट की। आरोपियों ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यहां से भाग जा। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस में गुहार लगाई। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी पति और देवर के खिलाफ केस ...