बरेली, जून 2 -- हाफिजगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला का इंस्टाग्राम पर सहारनपुर के एक युवक से प्रेम प्रसंग हो गया।सके पति को जब इसकी खबर लगी तो उसने इसका विरोध किया। लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ ही जाने की जिद पर अड़ गयी। शनिवार को मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने महिला और उसके पति को समझाने का प्रयास किया। लेकिन महिला ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि वह पति और बच्ची से कोई संबंध नहीं रखेगी और वह अपनी प्रेमी के साथ ही रहेगी। बाद में उसने अपने प्रेमी को फोन कर बुला लिया और अपने पति व बेटी को छोड़ प्रेमी के साथ चली गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...