मेरठ, जून 28 -- ब्रह्मपुरी क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता को शुक्रवार को वह कोर्ट में तारीख पर आई थी तभी उसका पति अपने अज्ञात साथियों के साथ उसके पास पहुंचा और उसे गलत नीयत से उठाकर ले जाने का प्रयास करने लगा औऱ उसके साथ मारपीट की पीड़िता किसी तरह आरोपियों से अपनी जान बचाकर एसएसपी ऑफिस पहुंची और एसएसपी से मामले की शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के माधवपुरम निवासी ज्योति पुत्री संजय ने बताया कि उसकी शादी गौरव गोयल के साथ संपन्न हुई थी। विवाहिता का आरोप है कि दहेज में काम रुपये लाने के चलते उसका पति और ससुराल वाले उसे परेशान करते थे। पीड़िता ने पति और ससुराल वालों से परेशान होकर उनके खिलाफ 6 साल पहले दहेज एक्ट का मुकदमा करा दिया था। पीड़िता ने बताया कि मुकदमा लिखवाने के बाद आरोपी गौरव और उसके परिवार वालों ...