संवाददाता, नवम्बर 23 -- दिल्ली-मथुरा रेल ट्रैक पर कोसीकलां क्षेत्र में कोटवन स्थित पंचवटी हनुमान मंदिर के पास शनिवार तड़के दौड़ती ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन से प्रेमी युगल कूद गए। घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि युवती गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। दोनों पहले से शादीशुदा थे और गुरुग्राम में रहे थे। जहां से युवक की पत्नी ने परिजनों के साथ पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया और परिजन दोनों को बिहार ले जा रहे थे। पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के करीब 3 बजे कोसीकलां स्टेशन के ट्रैकमैन संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती गंभीर अवस्था में मिले। पुलिस ने दोनों को सीएचसी भेजा। जहां युवक की मौत हो गई। युवती को जिला अस्पताल रेफर किया। कागजों के आधार पर युवक की शिनाख्त सतीश (उम्र 37 साल) और युवती की पुष्पा देवी (उम्र-35 साल) के रूप में हुई। दो...