आदित्यपुर, दिसम्बर 3 -- गम्हरिया, संवाददाता। पति एवं ससुराल वालों के खिलाफ मारपीट, जलाने का प्रयास एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की प्राथमिकी आदित्यपुर थाना में महिला ने दर्ज करायी है। बताया गया कि महिला की मई 2023 में शादी हुई है। उसके कुछ दिन बाद से ही पति द्वारा गाली-गलौज व मारपीट शुरू कर दिया गया। इसमें उसके परिवार के सदस्य भी सहयोग कर रहे थे। महिला ने बताया कि मई में भी उसके पति द्वारा मारपीट कर जलाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह किसी तरह जान बचाकर मायके चली गयी। इसके बाद आदित्यपुर थाना में शिकायत कर न्याय और सुरक्षा की गुहार लगायी थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को थाने बुलाकर समझौता करा भेज दिया। समझौता के बाद भी पति व ससुराल वालों द्वारा मारपीट व गाली-गलौज जारी रखने पर महिला ने 11 नवंबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकार में शि...