भदोही, मई 2 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने वाले घटना सामने आई है। पति एवं 14 माह की जुड़वां बेटियों की मौत के बाद विवाहिता प्रेमी संग गायब हो गई थी। जिले की पुलिस ने राजस्थान के सांभर जिले से उसे गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड पर लेने के बाद जेल भेज दिया गया। बता दें कि औराई थाना क्षेत्र के बेजवां (पाही) गांव निवासी 27 वर्षीय ओमप्रकाश यादव ने गत वर्ष 24 नवंबर की रात को 14 माह की जुड़वा बेटियों को दूध में जहर दे दिया था। खुद घर से पांच सौ मीटर दूर एक कालेज के पास नीम के पेड़ की डाली पर साड़ी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर ली थी। मृतक युवक के पिता राजाराम यादव ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि तीन साल पहले संगम नामक युवती के साथ शादी बेटे की हुई थी। दोनों को 14 माह की जुड़वां दो बेटियां आसी एवं प्रियांशी थी...