बगहा, जुलाई 28 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया थाना क्षेत्र के एक गांव में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला अपने पति एवं दो साल के बच्चा को छोड़कर फरार हो गई है। थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक ने बताया कि मामले में महिला के पति ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थाने में दिए आवेदन में उसने बताया है कि रविवार की रात्रि गांव में महावीरी झंडा को लेकर झरखी हो रहा था। जिसे देखने के लिए वह गया था। जब वह वापस लौटा तो देखा कि पत्नी घर से गायब है और उसका दो साल का बेटा बिछावन पर सोया हुआ है। काफी खोजबीन के बाद भी महिला का कोई अता-पता नहीं चला। सोमवार को उसने दो साल के बेटा के साथ थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। महिला पर घर से 80 हजार रुपया नगद, आभूषण एवं मोबाइल लेकर चले जाने का भी आरोप है। पीड़ित ने पुलिस से पत्नी की बराम...