सासाराम, अक्टूबर 9 -- डेहरी, एक संवाददाता। सुहागिनों के लिए आस्था और प्रेम का प्रतीक माने जाने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर अनुमंडल क्षेत्र की बाजारों में गुरूवार को पूरे दिन चहल-पहल रही। पर्व के लिए खरीदारी को लेकर महिलाओं में खासी उत्साह देखी गयी। वहीं गुरूवार को बाजार में खरीदारी के लिए महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ी। गुरुवार को मुख्य बाजार, स्टेशन रोड, डालमियानगर बाजार में कपड़ा, शृंगार सहित सुहागिनों के सजने-संवरने में प्रयोग में लाई जाने वाली वस्तुओं की बिक्री को लेकर हर दुकान पर रौनक देखने को मिली। जिससे सुबह से लेकर देर शाम तक बाजार गुलजार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...