गुमला, अप्रैल 17 -- गुमला, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के पतिया गांव में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में ढाई वर्षीय आयुषी कुमारी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। आयुषी पतिया निवासी फिरू खड़िया की बेटी थी। परिजनों के अनुसार वह रोज की तरह गांव के अन्य बच्चों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र पढ़ने जाती थी। बुधवार सुबह भी वह करीब 10 बजे घर से निकली,लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र न जाकर किसी तरह पास के पतिया तालाब पहुंच गई। तालाब के गहरे पानी में चले जाने के कारण आयुषी डूब गई। गांव के एक व्यक्ति ने बच्ची को डूबते देखा और उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर एएसआई अरविंद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम क...