नई दिल्ली, जुलाई 22 -- हरियाली तीज का इंतजार महिलाओं को बड़ी बेसब्री से होता है। इस दिन उन्हें सजने-संवरने का मौका जो मिल जाता है। धार्मिक रूप से भी देखें तो ये त्यौहार सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन वो अपने पति के लिए व्रत रखती हैं और सोलह शृंगार के साथ तैयार होती हैं। इस सोलह शृंगार का एक अहम हिस्सा है मेंहदी, जिसे हर महिला बड़े शौक से लगाती है। हाथों पर रची मेंहदी जरा खास होती है, तभी तो एक अच्छे डिजाइन की खोज लगी रहती है। तो क्यों ना डिजाइन सुंदर भी हो और मीनिंगफुल भी, ताकि पतिदेव के दिल में आपके लिए प्यार और बढ़ जाए। तो चलिए मेंहदी की कुछ लेटेस्ट थीम्स देखते हैं, जिन्हें आप हरियाली तीज पर लगा सकती हैं।प्रॉमिस और नोट मेंहदी मेहंदी को इमोशनल और प्यार भरा टच देने के लिए, आप प्रॉमिस या नोट मेंहदी लगवा सकती हैं। इसमें आपक...