कुशीनगर, फरवरी 2 -- कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव पोखरभिंडा में बीते बुधवार की शाम विवाहिता का शव रहस्यमयी परिस्थितयों में फंदे से लटकता मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इस मामले में मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास, ससुर सहित नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी। कोतवाली क्षेत्र के गांव पोखरभिंडा में बुधवार को दो बच्चियों की मां जैरुननिशा का शव रहस्यमय परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकते हुए मिला था। शुक्रवार देर शाम मृतका की मां नेशा पत्नी रहीम अंसारी निवासी सिसवा मठिया थाना रविन्द्र नगर कुशीनगर ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी बेटी जैरुन निशा की शादी मुस्लिम रिति रिवाज के साथ अजमत हुसेन से 22 जनवरी 2022 को अपने हैसियत क...