बदायूं, फरवरी 15 -- विवाहिता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट कर प्रताड़ित कर घर से निकालने का आरोप लगाया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय के आदेश पर फैजगंज बेहटा थाना पुलिस ने विवाहिता के ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सिसरका की रहने वाली पूजा ने अपने पति मुरारीलाल, ससुर धनपाल और सास चंद्रवती के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट का आरोप लगाते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। पूजा का कहना है कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसके ससुरालवाले 10 लाख रुपये और कार की मांग कर रहे थे। पूजा ने बताया कि जब उसने दहेज की मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो उसको प्रताड़ित किया गया। इत...