गोरखपुर, नवम्बर 4 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के तीन सदस्यों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। शास्त्री नगर निवासी राधेश्याम त्रिपाठी की पुत्री शांभवी त्रिपाठी ने बताया कि उसकी शादी 10 दिसंबर 2024 को ओसिएन इलेवन रिसॉर्ट में बिपुल मिश्रा पुत्र चंद्रशेखर मिश्रा निवासी इंडस्ट्रियल एरिया, महाबीर कॉलोनी के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। आरोप है कि मायके से 40 लाख रुपये मूल्य का सोना लाने की गई और विरोध करने पर 25 अक्तूबर को दोपहर करीब दो बजे पति और सास ने कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की, जिससे वह घायल हो गई। परिजनों को सूचना देने पर पिता और भाई पहुंचे और उसे इलाज के लिए मायके ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...