गोरखपुर, जून 26 -- बड़हलगंज। क्षेत्र के बैदौली गांव में विवाहिता लाली देवी पत्नी संदीप कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया। मृत विवाहिता की मां चंपा देवी की तहरीर पर पुलिस पति संदीप कुमार, सास शारदा देवी, देवर दिलीप व विरेंद्र कुमार तथा रामकिशुन के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दरअसल, विवाहिता का शव फंदे से लटका मिला था। इसके बाद मायके वालों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...