रामपुर, सितम्बर 18 -- पहली पत्नी की जमीन बिकवा कर पति ने 15 लाख रुपये उधार ले लिये। पैसे मांगने पर परिजनों ने महिला एवं बच्चों को लाठी डंडो से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस महिला की तहरीर पर बुधवार को पति, उसकी सौतन एवं सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। तहसील क्षेत्र के गांव घोसीपुरा पट्टीकला निवासी रूकसाना की शादी मुस्लिम रीतिरिवाज के हिसाब से गांव घोसीपुरा निवासी कबीर के साथ हुई थी। पत्नी का आरोप है कि पति ने दो शादी कर रखी है। वह उसकी पहली पत्नी है और पति के घर पर ही रहती है। पति कबीर ने चार वर्ष पूर्व उसकी जमीन बिकवा कर पन्द्रह लाख रूपये उधार ले लिए थे। पति से जब पैसे मांगती तो उसे टरका देता था। 16 सितंबर को जब पत्नी ने पैसे मांगे तो पति आग बबूला हो गया और पैसे देने से साफ इंकार कर दिया। पति ने पत्नी से गाली गलौच शुरू कर दी। तब सास...