प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 19 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली नगर क्षेत्र के औवार निवासी दिलशाद अली अपनी बेटी सोनम बानों का निकाह चार वर्ष पूर्व कंधई थाना क्षेत्र के कोनी गांव के गुलहसन के बेटे रियाज अहमद के साथ किया था। निकाह के बाद दो लाख रुपये की मांग ससुराल के लोगों की ओर से की गई, पंचायत के दौरान सोनम के पिता ने दो लाख रुपये दहेज के अतिरिक्त दिया गया। इसके बावजूद कुछ समय बाद विवाहिता को प्रताड़ित करने लगे। बिरादरी के बीच फिर पंचायत हुई तब मामला कुछ दिनों तक शांत रहा। एक सप्ताह पूर्व सोनम से अपने पिता से 12 लाख रुपये और थार जीप की मांग की गई। मना करने पर सोनम को रात नौ बजे पति सास ननद मिलकर लाठी-डंडे से पीटकर जेवरात लेकर घर भगा दिया। सूचना पर पहुंचे पिता दिलशाद ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इलाज के बाद पिता के घर पहुंची सोनम बान...