हजारीबाग, मई 27 -- इचाक, प्रतिनिधि। गीता देवी हत्या मामले में गीता के मायके वालों ने गीता के पति, सास, ससुर, समेत 8 लोगों के खिलाफ इचाक थाना में हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है। आवेदन मृतिका गीता की बहन रखी देवी ने दी है। जिसमे लिखा है कि करीब 2 वर्ष पूर्व मेरी बहन से सूरज रविदास शादी किया था। शादी के बाद बाहर काम करने के लिए मेरी बहन को सूरज रविदास और प्रेम रविदास ले गया और वहां जाकर बेच दिया। मामले की जानकारी मिलने पर हमलोग खोज बिन करना शुरू किया पर वह मिली नहीं। कुछ दिन बाद वह किसी तरह भाग कर हज़ारीबाग़ बुन्देल नगर स्थित अपनी बहन के घर पहुंची। उसके बाद मेरी बहन मुझसे इचाक बाजार जाने की बात कही और कही की सूरज रविदास माफी मांग रहा है, और फिर खररै गांव ले गया। खररै जाने के बाद मेरी बहन से हमलोगों का सम्पर्क नही होने लगा। मेरा नम्बर को...