गंगापार, दिसम्बर 6 -- सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र के चौकी सिकंदरा अंतर्गत खावां जुगनीडीह गांव की एक महिला ने दहेज की मांग को लेकर उत्पीड़न कर रहे हैं अपने पति समेत दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। सविता देवी पत्नी राम कैलाश निवासी खावां जुगनीडीह ने बहरिया थाने में यह तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी शादी के बाद दो बच्चे हुए उसके बाद से ही पति राम कैलाश दहेज को लेकर प्रताड़ित करता चला आ रहा था। उसको व उसके दोनों बच्चों को घर से मारपीट कर घर निकाल दिया और सारा गहना व कपड़ा अपने पास रख लिया है। महिला ने अपनें दोनों बच्चों को लेकर मायके में अनाथ की तरह रहकर जीवन व्यतीत कर रही है और दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके में समय गुजार रही है। सविता देवी ने गुजारा भत्ता के लिए न्यायालय में मुकदमा भी दाख...