कुशीनगर, जून 23 -- पडरौना, निज संवाददाता। कसया थाना क्षेत्र के कुरमौटा मंझरिया निवासिनी एक विवाहिता ने पति, देवर व सास पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। कसया थाने के गांव शाहपुर की एक बेटी की शादी थाना क्षेत्र के कुरमौटा मंझरिया निवासी इंग्लिस वर्मा पुत्र गोकुल वर्मा के साथ 28 अप्रैल 2018 को हुई थी। विवाहिता श्रेया वर्मा ने कसया पुलिस को तहरीर सौंप आरोप लगायी है कि शादी के बाद से सुसराली दहेज में बाइक समेत अन्य सामान की डिमांड करते थे। पति शराब पीने का शौकिन था। वह नशे की हालत में कमरे में पहुंच कर सास व देवर के इशारे पर मारपीट करने के साथ कई अंग को जलाने का प्रयास किया है। इसे लेकर कई बार पंचायत भी हुई है। इसके बावजूद 8 जून को पति, देवर व सास ने मिलकर कमरे में ब...