गोरखपुर, नवम्बर 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के डुमरी खास निवासी अर्चना यादव ने अपने पति और ससुराल पक्ष के चार अन्य लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अर्चना यादव ने बताया कि उनकी शादी 20 अप्रैल 2025 को विकास यादव पुत्र बृजराज यादव के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति, जेठ, जेठानी, देवर और ननद दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। कई बार उनके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़िता के अनुसार, वह और उसके पति गोरखपुर में नौकरी करते हैं और किराए के कमरे में रहते हैं। लेकिन वहां भी उत्पीड़न का सिलसिला जारी रहा। 17 सितंबर की रात पति ने बुरी तरह पिटाई की और छोड़कर घर चला गया। अगले दिन लौटकर मन...